Kisan Andolan in Hindi | हरियाणा के चरखी-दादरी में भारत बंद का असर, हुआ चक्का जाम

0

किसान आन्दोलन भारत बांध – Kisan Andolan Bharat Bandh

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के बीच हुई तीसरी बैठक भी बेनतीजा खत्म हो गई । देर रात तक चली इस बैठक में भी कोई सुलझाव नहीं निकल पाया।  आज भारत बंद करने  की घोषणा भी   कर दी है।  हर अपडेट यहां जानें। (Kisan Andolan in Hindi) किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच एक बार फिर चंडीगढ़ में वार्ताकक्ष हुई।  करीब 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक में केंद्र सरकार की ओर से मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने बातचीत को काफी सकारात्मक बताया। (Kisan Andolan) बैठक के दौरान किसान नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर भी असंतोष जताई और समस्या को जल्द सुलझाने की मांग की किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच अगली बैठक 18 फरवरी यानी रविवार को होगी।(Kisan Andolan) केंद्र सरकार लगातार इस कोशिश में है कि कैसे किसानों को समझाकर उनके प्रदर्शन को समाप्त कराया जा सके। वहीं दूसरी तरफ, किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हो सकते हैं।

चरखी-दादरी में भारत बंद का असर – Effect of Bharat Bandh in Charkhi-Dadri

Effect of Bharat Bandh in Charkhi-Dadri - onlineakhbarwala

हरियाणा के चरखी दादरी में किसान और ट्रेड यूनियन के आह्वान पर बंद बुलाया गया है Kisan Andolan in Hindi)दादरी बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने बसों का चक्का जाम करते हुए धरना शुरू किया। रोडवेज कर्मचारियों का दावा है कि अधिकांश बसें चक्का जाम में हैं. हालांकि, निजी बसें रोड पर हैं। (kisan andolan in punjab) प्रधानमंत्री की रेवाड़ी रैली भारत बंद के दौरान हो रही है। आज दादरी-दिल्ली रोड पर मौजूद मोरवाला टोल पर भी धरना दिया जाएगा। दोपहर 12 से 3 बजे तक टोल फ्री कराने की भी तैयारी है।

गाजीपुर बॉर्डर पर लगा जाम – Jam on Ghazipur border

Jam on Ghazipur border - onlineakhbarwala

किसानों के आंदोलन का असर गाजीपुर बॉर्डर पर दिख रहा है।(Kisan Andolan) गाजीपुर बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। लोगों को आने-जाने में देरी हो रही है। ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को दिल्ली आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जाम में फंसना पड़ा रहा है।

संगरूर में ट्रेड यूनियन का चक्का जाम – Trade union chakka jam in Sangrur

Trade union chakka jam in Sangrur - onlineakhbarwala

पंजाब के संगरूर में चक्का जाम कर दिया है। दिल्ली से लुधियाना जाने वाले नेशनल हाइवे पर महावीर चौक को ट्रेड विंग की सभी यूनियन ने जाम किया है। चक्का जाम की वजह से ना तो कोई संगरूर से लुधियाना जा सकता है और ना ही संगरूर से बरनाला जा सकता है। ट्रेड यूनियन ने कहा कि हम संयुक्त किसान मोर्चे के साथ हैं।( kisan andolan in delhi) केंद्र सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है। ट्रांसपोर्ट विभाग के खिलाफ भी बिल लेकर आई है, इसलिए हम संयुक्त किसान मोर्चे के साथ हैं।

सीकर में भारत बंद का असर – Effect of Bharat Bandh in Sikar

Effect of Bharat Bandh in Sikar - onlineakhbarwala

राजस्थान के सीकर में भारत बंद का असर दिख सकता है। आज कांग्रेस सहित कई संगठनों ने बंद को समर्थन दिया है। आज सीकर में मजदूर क्रांति मार्च निकाला जाएगा। तमाम किसान आज खेतों में नहीं जाएंगे। सब्जियों और दूध की बिक्री नहीं करेंगे। इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट पर भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More : Pakistan Election Results in Hindi | इमरान खान, नवाज शरीफ के बड़े दावों से अमेरिका, ब्रिटेन की चिंताएं बढ़ीं

पंजाब में बाजार बंद, दिल्ली में रेंग रहे वाहन; कहां-कहां है भारत बंद का असर?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed