What is Digital Marketing in Hindi | डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

0
What is digital marketing

जेसा कि हम सब जानते हैं. आजकल हर काम लोग इंटरनेट के जरिये से अपने लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन से ही करते हैं. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) इंटरनेट पर डिजिटल तकनीकों का उपयोग करने वाले उत्पादों या सेवाओं का विपणन है. जिसमें मोबाइल फोन ऐप्स के माध्यम से, प्रदर्शन विज्ञापन और किसी भी डिजिटल माध्यम का उपयोग शामिल है. जैसे किसी को खाना मांगना हो.पैसे का भुगतान करना हो, टिकेट बुक करनी हो, गाड़ी,होटल, इत्यादि इन सभी चीजों के आलावा भी लोगों ने पैसे कमाने का साधन ही लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन को ही बना लिया है.

Digital Marketing के माध्यम से लोग आजकल पैसे कमाते हैं. और यहाँ तक कि लोग इस बिज़नेस में लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई भी कर रहे हैं| यह आजकल ट्रेंड में भी चल रहा है. और कैसे लोग इसमें अपना करियर बना रहे हैं. चलिए इस लेख में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में बतायेंगे डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं. इसकी जानकारी देते हैं.

What is digital marketing (डिजिटल मार्केटिंग क्या है)

डिजिटल मार्केटिंग कंप्यूटर, इंटरनेट, और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग है. इसे डिजिटल मार्केटिं और ऑनलाइन मार्केटिंग भी कह सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) आम भाषा में ऑनलाइन व्यवसाय कहलाता हैं. डिजिटल मार्केटिंग विभिन्न विज्ञापनों की पोस्टिंग के साथ में एसईओ, एवं कॉपी राइटिंग जैसी कुछ चीजें भी जुड़ी होती हैं. एसईओ में कंटेंट को गूगल सर्च में सबसे ऊपर पहुँचाने के लिए काम किया जाता हैं. ये काम डिजिटल मार्केटिंग में आते हैं.इसमें अलग-अलग तरीके के नौकरी के अवसर होते हैं. डिजिटल मार्केटिंग में लोग अपना भविष्य देख रहे हैं.

Different types of profiles to become a career in digital marketing (विभिन्न प्रकर कि प्रोफाइल डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनने की)

डिजिटल मार्केटिंग से लोग निम्न क्षेत्रों में अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं-

1). Search Engine Optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन)

Digital Marketing में SEO सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) जिसका संबध Serach engin से होता हैं. एक तरह से सर्च इंजन में अपनी website को Top पर लाने के Rules होते है ताकि हमारी website पर traffic increase हो सके. अगर आप इन Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है. यह एड्स के बिना भी हो सकता है, किसी इंटरनेट यूजर्स तक सर्विस या प्रोडक्ट कि जानकारी पहुँचाने के लिए एड्स का सहारा लिया जाये जरुरी नहीं है. यह बिना किसी ऐड के होता है. जब आप आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं. तो गूगल सर्च रिजल्ट में इसकी एक सूची खुल जाती है.

2).Copy Writer (कॉपी राइटर)

Digital Marketing में मार्केटिंग के लिए सबसे जरुरी होता है कंटेंट. चाहे आप एसईओ के माध्यम से या किसी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोमोशन करें इस फील्ड में कॉपी राइटर का काम होता हैं. टीम की मदद करना जोकि कंटेंट को बेहतर बनाने के काम करते हैं. जब तक कंटेंट अच्छा नहीं होता, तब तक व्यूअर्स तक पहुँच बना पाना मुश्किल है. इसलिए कंटेंट अच्छा होना चाहिए. Digital Marketing (SEO) में यह सबसे जरुरी हैं.

3). Social Media Marketing Expert (सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट)

जैसा कि आजकल सभी लोग सोशल मिडिया को बहुत ही ज्याद इस्तेमाल कर रहें हैं. जो कि नाम से ही समझ आ रहा है. लोग अलग-अलग प्रकार कि वेबसाइट्स, सोशल मीडिया साइट्स के जरिये काम करते हैं. उन्हें सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट कहा जाता हैं.Digital Marketing में सोशल मिडिया मार्केटिंग कि फील्ड में किसी कंटेंट का 2 तरीके से प्रमोशन किया जा सकता है.सबसे ज्यादा चलने वाली सोशल मीडिया साइट्स पर विज्ञापन को पोस्ट किया जाये.इसके लिए जरुरी नहीं कि आपके पास विशेष कौशल हो. इसी लिए इसकी मांग ज्यादा होती है. और दूसरा यह कि वह कंटेंट ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर किया जाये या फिर एड्स की पोस्टिंग करते हुए उसका प्रोमोशन किया जाये.

4). App Marketing (एप्प मार्केटिंग)

एप्प का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अगर कोई भी अच्छे से समृद्ध हो जाती है. तब वो एप्प बनवाती है. और उसके द्वारा ही व्यवसाय का प्रचार करती है. जैसे की बाकि व्यवसाय करते है जैसे. Paytm, फ्लिपकार्ट,अमेज़न, गूगल पे , इत्यादि एप्प ही एकमात्र ऐसा स्त्रोत है.  जिसके द्वारा आप किसी के भी मोबाइल फ़ोन में काफी लम्बे समय तक रह सकते हो और वो अपनी सर्विसेज को कभी भी खरीद सकता है.

5). Online Reputation Management (ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट)

ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट (ORM) की सेवाओं की जानकारी होना भी जरुरी है. क्यूंकि ये सकारात्मक रूप से व्यवसाय को ब्रांड बनाने में मदद करती है और नकारात्मक समीक्षा को पीछे धकेलती है. वेबसाइट को बनाना और उसे ऊपर की स्थिति में लाना ही काफी नहीं है.

Read More: Home Remedies For Dry Skin in Hindi | रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपचार | Online Akhbarwala

Also read:  Benefits of Apple Cider Vinegar | KPH Media India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed