India Pakistan Match | संसार भर के फैंस का खत्म हुआ इंतजार, आज होगा विश्व कप का सबसे बड़ा आमना-सामना।

0
India Pakistan Match - onlineakhbarwala

Indian Pakistan Match in Hindi

(India vs Pakistan live score  update)इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला शनिवार को  नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद  में खेला जाएंगे। 2023   के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अपने  फस्ट दो मुकाबले जीत चुकी हैं।इस खतरनाक मुकबाले  के लिए अहमदाबाद  के  होटल और   घर फुल हो चुके हैं (pakistan india live score) और ये   वर्ड के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में काफी ज्यादा फैंस के पहुंचने की उम्मीद है। कागज पर भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मजबूत नजर आ रही है।  और भारत बल्लेबाजी क्रम में गहराई है और  भारत  के खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। डेंगू से शुभमन गिल  ठीक चुके हैं(India Pakistan Match) और  ऊन्होने दो मैच   नहीं खेल  पर उसके बाद दमदार वापसी करने के मूड में हैं   खराब मौसम का पूर्वानुमान है लेकिन कोई नहीं  ये चाहता कि क्रिकेट के मुकाबले में  कोई  भी समस्या आये । भारत की ये  प्लेइंग इलेवन पिच  काफी निर्भर करेगी। अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है(India Pakistan Match)  भारत के  लिए शार्दुल बेहतर विकल्प हैं लेकिन  दोस्तों गेंद थोड़ी भी रुककर आती है तो लंबी सीमा रेखाओं के साथ अश्विन  एक विकल्प होंगे। मैच  दिन के टाइम दो बजे से खेला जाएगा।(live score ind vs pak live)

India vs Pakistan live score update –भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर अपडेट

pakistan india live scoreभारत और पाकिस्तान मैच में ये भी  अनुमान है की थोड़ी बारिश  हो सकती है। (pakistan india live score) लेकिन मैच में ज्यादातर समय मौसम के साफ रहने की संभावना है।

सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि भारत पेस तिकड़ी या स्पिन तिकड़ी के साथ उतरेगा। (india pakistan match highlights)ऐसे में प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी या स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है। भारत  के ओपनर शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरे सकते हैं वह डेंगू से  बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिाय और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे|

भारत या पाकिस्तान  का मैच आज  कौन जीतेगा और हैट्रिक लगाएंगे यह बड़ा सवाल है।(india pakistan match today) वर्ल्ड कप में अभी तक  भारत और पाकिस्तान ने 2-2 मैच खेले हैं और  उन्हें दोनों ही मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है। ऐसे में आज  इन दोनों  टीम एक टीम जीत  कर हैट्रिक लगाएगी,  और वहीं दूसरी टीम को  वर्ड कप की पहली हार का सामना करना पड़ेगा।

शुभमन गिल (shubman gill)के सिवाय  रोहित शर्मा (rohit sharma) अपने पेस अटैक को बलशाली करने के लिए बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी को खिला सकते हैं।(india pakistan match today live) ऐसे में शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बनेगी।

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़त हुई थी। पहला मैच तो बारिश हो गयी थी , मगर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को  हराया था ।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 7 मैच खेले गए हैं(india pakistan match live)और आए दिन  टीम इंडिया अपने चिर-प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने में  सफल  रही है।(India Pakistan Match) आज रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें 8-0 पर होगी।

पाकिस्तान के  हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बढ़िया फॉर्म में हैं। (match update pak vs india) अब्दुल्ला शफीक ने भी  अच्छी प्रस्तुति करके  अपने आप दिखाया है। सऊद शकील किसी भी दिन मैच का , दिशा आखिर में बदल  सकते हैं (live updates india vs pakistan)लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी टीम के कप्तान बाबर आजम पर बहुत  अधीन  करती है। पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान का प्रमाणित करना सवालों के घेरे में रहा है। उन्होंने दो मैच में 16 ओवरों में 100 रन दिए हैं। दूसरे स्पिनर को भी नहीं भूलना चाहिए जो अब तक पाकिस्तान की कमजोर कड़ी रहा है।(India vs pakistan live scorecard)

भारत –(ind pak cricket) रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या,शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, लोकेश राहुल, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, इशान किश, मोहम्मद शमी, ,सूर्यकुमार यादव।(ind vs pak team)

पाकिस्तान – (india vs pakistan team list) बाबर आजम, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी ,हसन अली, , हारिस राउफ, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज,  इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ।

Read More: Top 10 Batsmen In the World In Hindi | दुनिया के शीर्ष 10 बल्लेबाज

How To Make Body In Hindi | बॉडी बनाने के तरीके

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed