India vs New Zealand in Hindi | 4 साल पुरानी हार का बदला लेगी भारतीय टीम! रोहित-कोहली लगाएंगे रनों का अंबार

0
India vs New Zealand in Hindi - onlineakhbarwala

India vs New Zealand match news – भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच समाचार

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया है।(India vs New Zealand in Hindi)भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में खेले गए अब तक चार  प्रतियोगिता  में जीत  उपलब्ध  की है। चार  मैचों   विजय  के बाद भारतीय टीम आठ अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर  आ गई है। भारत का अगला  आमना-सामना  न्यूजीलैंड से होना है।(India vs New Zealand in Hindi) न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 22 अक्टूबर को धर्मशाला में अपना पांचवां मैच खेलेगी।

 न्यूजीलैंड से बदला का मौका – Chance for revenge from New Zealand:

वर्ल्ड कप या फिर किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड भारत को  बराबरी  देता रहा है।न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीमने 4 साल पहले साल  वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच को  व्यर्थ   में गंवा दिया था। साल 2019 के सेमीफाइनल () मैच हारने के बाद करोड़ों फैंस के दिल टूट गए थे। (ind vs nz highlights) भारत टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट आज भी फैंस की आंखों को नाम कर देता है। (ind vs nz news) भारत की टीम की कोशिश न्यूजीलैंड से पुराना हिसाब चुकता करने की होगी।

रोहित का बल्ला मचाएगा हल्ला – (Rohit’s bat will create havoc)

भारत टीम  के कप्तान रोहित शर्मा  इस  वर्ल्ड  कप  में  पुराने  रूप  में दिखाई दे रहे हैं।(India vs New Zealand in Hindi) रोहित शर्मा ने साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप में पांच शतक जड़ा था। इस साल भी वह धूँआँधार फॉर्म से गुजर रहे हैं।(ind vs nz live score news)अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी  की थी।(live score ind vs nz) इसके  इलावा  भी रोहित ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को  बहुत तेज़ शुरुआत दिलाने में  उपलब्ध  हासिल की थी।(india vs new zealand in hindi) रोहित शर्मा अपने इस फॉर्म को न्यूजीलैंड के  विरुद्ध  भी जारी रखना चाहेंगे।

किंग कोहली पर रहेगी नजर: Will keep an eye on King Kohli

विराट  कोहली  भारतीय  टीम के लिए वर्ल्ड कप में  बेहिसाब   महत्व खिलाड़ी हैं। (India vs New Zealand in Hindi) किंग को हलीने इस वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ   बढ़िया  तरीके  से  किया था। (virat kohli rohit sharma) विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अकेले दम पर मुकाबला  की दिशा  मोड़  दी थी  । (ind vs nz) विराट कोहली वर्ल्ड  कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी इस फॉर्म को  जारी रखना चाहेंगे।

होगी जोरदार टक्कर: there will be a strong collision.”

भारत  टीम के बल्लेबाज मौजूदा  इस समय में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं।(ind vs nz live score)  न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का भी प्रदर्शन अबतक दमदार रहा है। (india vs new zealand match news) ऐसे मे इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर  दिलचस्प  होने की संभावना है। (India vs New Zealand in Hindi) भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास मुकाबले को जीत कर सेमी फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने का  अवसर होगा।

Read More : Indian Women Cricket Team In Hindi | भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Tea Side Effects in Hindi | सुबह खाली पेट कभी न पिएं चाय, वरना इन नुकसान से नहीं बच पाएंगे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed