Makeup Tips for Summer Wedding | गर्मीयों कि शादी के लिए मेकअप टिप्स

0
Makeup Tips for Summer Wedding

हम आपको अपने इस आर्टिकल में Makeup Tips for summer wedding के बारे में अधिक जानकारी देंगें. जेसा कि आप सभी को पता है, गर्मियों में पसीना, चिपचिपापन आदि समस्याएं से त्वचा में खूबसूरती नहीं रहती है. तो आपको सबसे खूबसूरत दिखने के लिए हर एक प्रयास करना चाहिए. तो आपको Makeup Tips के बारे में पता होना चाहिए.

गर्मियों में सूर्य के संपर्क और शरीर के तापमान में वृद्धि होती है. और अतिरिक्त त्वचा कि देखभाल को उत्पादों की आवश्यकता होती है। गर्मियों के दौरान सभी को अपनी त्वचा की रक्षा करना महत्वपूर्ण है, यदि आप चिंतित हैं तो हम Makeup Tips कैसे करें, इसके बारे में सुझाव देंगे। हर मौसम में त्वचा की ज़रूरतें बदल जाती हैं. जेसे गर्मी के मौसम में भी त्वचा की ज़रूरतें बदल जाती हैं. इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें हम आपको इसमें Makeup Tips for summer wedding के बारे में विस्तार से बताएगें.

Here are some makeup tips to get you ready for summer | गर्मियों के लिए तैयार होने के लिए यंहा कुछ Makeup Tips दिए गए हैं.

गर्मियों में लाइट मेकअप करें, इसमें आप यंग नज़र आएगी.

1). How to apply sunscreen | सनस्क्रीन लगाने का तरीका

गर्मियों में त्वचा को धुप कि तेज हानिकारक अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. अगर आप कंही घर से बहर निकल रहे हो तो Makeup Tips में सनस्क्रीन का प्रयोग अवश्य करें. सनस्क्रीन लगाने से त्वचा सूर्य कि हानिकारक किरणों से बची रहती है. और त्वचा कि खूबसूरती भी बनी रहती है.

2). Apply to moisturizer like this | ऐसे लगाएं मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर लगाना बहुत जरूरी होता है त्वचा के लिए. कुछ लोग Makeup Tips में सोचते है कि गर्मियों में  मॉइस्चराइजर नहीं लगाना चाहिए. मगर आप ऐसा बिलकुल भी ना करें. गर्मियों में त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए ऑयलफ्री लाइट मॉइश्‍चराइज़र जरूर लगाएं.

3). Apply concealer like this | ऐसे लगाएं कंसीलर

कंसीलर लगाने का सबसे अच्छा तरीका पूरे चेहरे पे ना लगाएं. Makeup Tips में कंसीलर को सिर्फ आँखों के नीचे और दाग पर ही कंसीलर को लगाएं. अगर जरूरत हो तो ही कंसीलर का प्रयोग करे.

4). Apply foundation like this | ऐसे लगाएं फाउंडेशन

Makeup Tips  में गर्मियों में लाइट फ्री फाउंडेशन लगाएं. foundation लगाने से त्वचा में चमक आती है और चेहरा खिला खिला सा रहता है. गर्मियों में सिर्फ एसपीएफ युक्त foundation का का ही इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा सूर्य कि अल्ट्रा वायलेट किरणों से बची रहे. गर्मियों में गर्मियों में हैवी फाउंडेशन को छोड़ कर लाईट फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए.

5). Apply Compact like this | ऐसे लगाएं कॉम्पैक्ट

सबके लिए गर्मियों में कॉम्पैक्ट लगाना जरूरी नहीं होता है.  Makeup Tips  में ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए गर्मियों में कॉम्पैक्ट जरूर लगाना चाहिए. गर्मियों में अपनी त्वचा कि जरूरत के हिसाब से कॉम्पैक्ट खरीदें.

6). Eye Makeup | आई मेकअप

गर्मियों में आई मेकअप जरूरी हो तभी मेकअप करें. और Makeup Tips  में आई मेकअप लाईट ही आई मेकअप करें.  और गर्मियों में आईशैडो के लिए लाइट शेड्स ही लगाए. गर्मियों में वॉटरप्रूफ ही आईलाइनर लगाएं. और साथ ही सॉफ्ट ब्राउन का मस्कारा लगाएं, नहीं तो ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगा लें.

7). Skincare tips for summer | गर्मियों के लिए स्किनकेयर टिप्स

गर्मियों में अपने चेहरे को दिन में दो या तीन बार जरूर धोएं. और मेकअप करने से पहले अपने चेहरे पर बर्फ जरूर लगाएं, Makeup Tips में त्वचा के लिए बर्फ बहुत ही फादेमंद होता है.  बर्फ लगाने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहता है. गर्मियों में आप के पास ब्लॉटिंग पेपर जरूर होना चाहिए, ये हमे त्वचा से एक्स्ट्रा आयल हटाने में मदद करता है.

8). Blusher | ब्लशर

गर्मियों में ब्लशर लाईट पीच और लाईट पिंक कलर का ही ब्लशर इस्तेमाल करें. गर्मियों में हैवी मेकअप नहीं करना चाहतें है तो ना करें. गर्मियों में ऑयल बेस्ड ब्लशर लगाने ना लगायें.

9). Lip tips for summer | गर्मियों के लिए लिप टिप्स

गर्मियों में अगर आप डार्क शेड लगाना चाहती हैं, तो ब्राइट ऑरेंज, पिंक, रेड, मोव आदि शेड्स ही इस्तेमाल करें. गर्मियों में लिपस्टिक मैट को छोड़ के क्रीमी लिपस्टिक ही इस्तेमाल करें. गर्मियों में लाईट कलर की लिपस्टिक जेसे पिंक ओर पीच कलर लगाने से अच्छा लुक आता है.

10). Hair Tips | हेयर टिप्स

अपने बालों को गर्मियों में बांधकर रखना चाहिए, गर्मियों में पसीने की वजह से बाल में चिपचिपाहट सी आ जाती है. इसलिए गर्मियों में अपने बालों को एक हफ्ते में कम से कम चार या पांच बार जरूर धोएं. ऐसा करने से आपकी आधी थकान दूर हो जाएगी. और अपने बालों को धूप से बचाने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले अपने बालों को स्कार्फ से बांध लें.

Read also: Beauty tips: The best skincare routine for your summer wedding

also, read : High Calorie Foods for Weight Gain in Hindi | वजन बढ़ाने के लिए उच्च कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed