Vastu Tips For Home in Hindi | घर के लिए अच्छे वास्तु टिप्स हिंदी में

0
Vastu Tips For Home in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम वास्तु फायदे के फायदों के बारे में आप को पूरी जानकारी देंगे. आप से उम्मीद है आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ेंगे. अगर आप अपने जीवन में सुख व समृद्धि चाहते हैं, तो वास्तु से जुड़ीं इन बातों का विशेष ध्यान जरूर रखें.

Vastu tips for home कई बार घर में लड़ाई झगड़े होते रहतें हैं. और इस वजह से तनाव और रिश्तो में कडवाहट आ जाती है. अगर आप अपने जीवन में खुशियां चाहते हो तो इन सभी उपाय को जएक बार जरूर करें. हम आपको लेकर के आये है 10 सबसे आसन उपाय.

तो आइए आपको बताते हैं वास्तु के 15 चमत्कारी फायदों के बारे में:-(So let us tell you about 15 amazing benefits of Vastu)

1). तुलसी के गमले में दूसरा पोधा लगाने से धन कि हानि हो सकती है. जिस कि वजह से बनते कम बिगड़ सकते हैं. उत्तर या पूर्व में तुलसी का पोधा जरूर लागए. एसा करने से आर्थिक, शारीरिक, मानसिक बना रहता है. Vastu tips for home ये उपाय सबसे अच्छा है.

2). बिस्तर पर स्टील के बर्तन रखने से, स्वास्थ्य लाभ में कमी आ सकती है. इसलिए स्टील क बर्तन को पलंग पे न रखे.

3). सूखे फुल घर में नहीं रखने चाहिए.

4). सरसों तेल के दीये में लौंग डालकर लगाना शुभ है.

5). हफ्ते में एक बार गूगल का धुआं करना शुभ माना जाता है.

6). तुलसी के पौधे पर हर गुरुवार को को दूध चढ़ाना चाहिए. एसा करने से लाभ होगा.

7). सुबह कि पहली रोटी गौ माता के लिए रखें।

8). मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में न नहीं होने चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.

9). घर में टपकने वाले नल ना रखें.

10). संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं।

11). एक्सपायर्ड दवाएं रात को ही फेंकें. एसा करने से घर में दवाओं का आना बंद हो जाता है.

12). छत की ढलान उत्तर-पूर्व दिशा या उत्तर, पूर्व दिशा में रखें. एसा करने से आर्थिक उन्नति होगी.

13). दर्पण उत्तर या पूर्व की दीवार पर लगाएं. इससे प्रगति जल्दी होगी.

14). मकान में उत्तरी व पूर्वी भाग में खाली स्थान अधिक हो तो इससे आर्थिक उन्नति के साथ व्यापार में भी वृद्धि होती है.

15). कमरे में टीवी, बिजली के स्विचेज़, आदि कमरे में में आग्नेय कोण अथवा वायव्य कोण पर रखें एसा करने  से धन में लाभ होता है.

Read More: Benefits of Drinking Aloe Vera Juice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed