How to Stop Hair fall | बालों का झड़ना कैसे रोकें

0
How to Stop Hair fall

आजकल बाल झड़ना हर इंसान कि समस्या बन गई है. और ऐसा नहीं है कि ज्यादा उम्र के लोगों को ये समस्या हो ये आम समस्या हो गई है, और तो ओर बच्चों में भी ये समस्या देखने को मिल रही है. बाल झड़ने के बहुत से कुछ भी कारण हो सकते हैं.  जेसे कि हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल, सही डाइट ना लेने की कमी से, बालों का कमज़ोर होना,  बालों की ग्रोथ में कमी आना, आना, हार्मोन्स में बदलाव. आपके बालों के झड़ने का कारण कोई सा भी हो सकता है. और आप सच में How to Stop Hair fall.

तो हम आपको इस आर्टिकल में How to Stop Hair fall इसके बारे में बहुत से उपाय बताएंगे. आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और अंत तक अवशय पढ़ें.

Let’s start how to stop hair fall | आइए शुरू करते हैं बालों का झड़ना कैसे रोकें

1). Neem leaves | नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियां भी Hair fall के लिए फायदेमंद है. और इसकी मदद से Stop Hair fall कर सकते है.  तो सब से पहले नीम की पत्तियां उबल लीजिये, और उबालने के बाद पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिये. उसके बाद आप इस पेस्ट को बालों में लगायें. और इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक लगा कर रखें और उसके बाद साफ पानी से धो लें. इसका प्रयोग कम से कम एक हफ्ते में दो बार जरूर  करें.

2).  Aloe vera | एलोवेरा

एलोवेरा से Stop Hair fall. एलोवेरा बहुत ही गुणकारी होता है. एलोवेरा की पत्तियों को काटकर उसका जेल बालों में लगाने से सिर की खुजली और बालों को फिर से उगने में मदद करता है. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकल ले और अपने बालों में लगा लें. लगाने के बाद कुछ समय तक इसे बालों में ही रहने दें. और उसके बाद अपने बालों को गुनगुने पानी कि मदद से साफ कर लें. इसको आपको एक हफ्ते में 3 बार जुरूर करें ये आपके बालों को झड़ने से रोकने के लिए मदद करेगा.

3). Coconut Milk | नारियल का दूध

नारियल का दूध Stop Hair fall के लिए बहुत ही फायदेमं होता है. यह नारियल का दूध कोकोनट तेल की तरह कम करता है. और ये आपके बालों को मजबूत करता है. सबसे पहले ताजे नारियल को पीस कर उस में से दूध को अलग कर लीजिए और इसे अपने बालों कि जड़ों तक लगायें, लगाने के बाद 20-25 मिनट तक इसको लगा रहने दे. उसके बाद बालों को पानी से दो लें. यह उपाय भी बालों को झड़ने से रोकेगा.

4). Gooseberry | आँवला

आँवला बालों के लिए बहुत ही गुणकारी है. इसको खाने से भी स्वास्थ्य में बहुत से लाभ होतें है. सबसे ज्यादा बालों की समस्या के लिए यह बहुत ही लाभदायक है. सबसे पहले आँवलों को सुखा के उसका पावडर बना लें या पीस ले. उसके बाद इस आँवला के पाउडर को नारियल के तेल में मिला लें इसका रंग काला होने दें. और  फिर ठंडा होने के बाद बालों में अच्छे ले लगा लें. ये उपाय आप को Stop Hair fall में मदद करेगा.

5). onion juice | प्याज का रस

प्याज का रस Stop Hair fall में मदद करता है. प्जोयाज में सल्फर कि मात्रा अधिक होती है. प्याज का रस नए बाल उगने में भी काफी फायदेमंद होता है. और प्याज में एंटीबैक्टेरियल गुण होता है. जो रोगाणुओं को मारता है. जिसकी वजह से स्कैल्प इन्फेक्शन होता है और बाल भी झड़ते हैं.

6). Egg white mask | एग व्हाइट मास्क

अंडे में विटामिन B, बायोटिन, और प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है. जो किबालों को झड़ने से कम में मदद करता है. अंडे खाने और बालों में लगाने से भी बालों में चमक आती है. अंडे के सफेद भाग और थोडा सा उस में ओलिव तेल मिला लें. उसके बाद बालों और जड़ों दोनों में इसे लगा लें. और कुछ समय तक बालों में लगा रहने दे. फिर बालों को शैम्पू से बाल लो ले इस को हफ्ते में दो या तीन बार जरूर करें. ये बहुत ही अछा उपाय है Stop Hair fall.

7). Lemon and curd mixture | निम्बू और दही का मिश्रण

निम्बू और दही Stop Hair fall के लिए बहुत ही लाभदायक है. निम्बू और दही का मिश्रण कंडीशनर की तरह कार्य करते हैं. बालों की रुसी को भी दूर करते हैं. तो सबसे पहले इसका मिश्रण बना ले. और फिर दही में नींबू मिलकर इसका पेस्ट बना लीजिय. उसके बाद बालों में लगा लें. लगाने के बाद कम से कम आधे घंटे तक इसको बालों में ही रहने दे. और सूखने दें उसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें.

8). Olive oil | जैतून का तेल

जैतून ला तेल Stop Hair fall के लिए बहुत ही अच्छा है. तेल को बालों में लगाने से बालों चमक आती है और मुलायम भी हो जातें है. और जैतून के तेल से बालों में मजबूती भी आती है. जो कि बालों को झड़ने और टूटने से भी बचाता है. इसलिए जैतून तेल से बालों में मसाज करें.

Read more: How to Stop Hair fall | KPH Media India

Also, read : Home Remedies For Dry Skin in Hindi | रूखी त्वचा के लिए घरेलू उपचार | Online Akhbarwala

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed